उत्तराखंड सरकार का दो नई यूनिवर्सिटी खोलने का प्लान, स्किल और रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी खोले जाने का प्रस्ताव कैबिनेट में आएगा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार राज्य में उच्च शिक्षा की तस्वीर बदलने के लिए दो नए विश्वविद्यालय खोलने की तैयारी कर रही है। इन विश्वविद्यालयों से राज्य के युवाओं को कौशल-आधारित और गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा मिल सकेगी।


 

उत्तराखंड सरकार का दो नई यूनिवर्सिटी खोलने का प्लान

 

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि दो नई यूनिवर्सिटी खोलने का प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा। ये दोनों ही विश्वविद्यालय राज्य के युवाओं के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं:

  1. स्किल यूनिवर्सिटी (कौशल आधारित विश्वविद्यालय):
    • यह विश्वविद्यालय मुख्य रूप से युवाओं को कौशल-आधारित शिक्षा प्रदान करेगा।
    • इसमें 25 प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने की योजना है।
    • इन कोर्सेज की फीस प्राइवेट यूनिवर्सिटी की तुलना में काफी कम होगी, जिससे अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सकेंगे।
  2. रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी (आवासीय विश्वविद्यालय):
    • यह यूनिवर्सिटी विशेष रूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालयों के छात्रों के लिए खोली जाएगी।
    • यह पूरी तरह से आवासीय होगी, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवास मिल सके।
यह भी पढ़ें 👉  ब्रह्मलीन आशा अरोरा जी के नेत्रदान से दो लोगों की आंखों को मिलेगी रोशनी, वसुधैव कुटुंबकम् संस्था के माध्यम से सम्पन्न हुआ क्षेत्र का 23वां नेत्रदान

 

उत्तराखंड में वर्तमान में विश्वविद्यालयों की संख्या

 

उत्तराखंड उच्च शिक्षा के लिए एक हब के रूप में उभरा है। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार, वर्तमान में राज्य में संचालित विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों का विवरण इस प्रकार है:

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय दायित्व मिलने पर महापौर दीपक बाली का नगर निगम में हुआ भव्य अभिनंद
श्रेणी संख्या संबद्ध/संचालित संस्थान
स्टेट यूनिवर्सिटी 5 इनसे संबद्ध 118 महाविद्यालय
सेंट्रल यूनिवर्सिटी 1
प्राइवेट यूनिवर्सिटी 26
प्राइवेट कॉलेज 244
अशासकीय कॉलेज 21
तकनीकी इंस्टीट्यूट 3
आयुर्वेद मेडिकल इंस्टीट्यूट 1
यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में 10 अक्टूबर से 118वां अखिल भारतीय किसान मेला

दो नए विश्वविद्यालयों के जुड़ने से राज्य में उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या और बढ़ेगी, जिससे युवाओं को अधिक शैक्षणिक विकल्प मिलेंगे।

Ad Ad Ad