गैरसैंण: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सरकार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है।
सरकार पर मनमानी का आरोप
यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार बहुमत के बल पर सदन को चला रही है और समिति के सदस्यों को विश्वास में लिए बिना एकतरफा निर्णय ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि 19 अगस्त को होने वाली कार्यमंत्रणा समिति की बैठक नहीं बुलाई गई और 20 अगस्त को अचानक ही सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। आर्य ने इस फैसले को राज्य की जनता के साथ धोखा बताया।
स्पीकर को भेजा गया इस्तीफा
दोनों नेताओं ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को भेजा है। हालांकि, अध्यक्ष ने कहा है कि उन्हें अभी तक इस्तीफा नहीं मिला है और यह विधानसभा सचिव के पास हो सकता है। बता दें कि इससे पहले भी इन दोनों नेताओं ने इस्तीफा दिया था, जिसे स्वीकार नहीं किया गया था।