उत्तराखंड: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कार्यमंत्रणा समिति से दिया इस्तीफा

खबर शेयर करें -

गैरसैंण: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सरकार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है।


 

सरकार पर मनमानी का आरोप

 

यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार बहुमत के बल पर सदन को चला रही है और समिति के सदस्यों को विश्वास में लिए बिना एकतरफा निर्णय ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि 19 अगस्त को होने वाली कार्यमंत्रणा समिति की बैठक नहीं बुलाई गई और 20 अगस्त को अचानक ही सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। आर्य ने इस फैसले को राज्य की जनता के साथ धोखा बताया।

यह भी पढ़ें 👉  मंत्रियों के लिए नया विधेयक: 30 दिन से ज़्यादा हिरासत में रहने पर पद से होंगे बर्खास्त

 

स्पीकर को भेजा गया इस्तीफा

 

दोनों नेताओं ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को भेजा है। हालांकि, अध्यक्ष ने कहा है कि उन्हें अभी तक इस्तीफा नहीं मिला है और यह विधानसभा सचिव के पास हो सकता है। बता दें कि इससे पहले भी इन दोनों नेताओं ने इस्तीफा दिया था, जिसे स्वीकार नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा में हंगामा: गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किए तीन विधेयक, जोरदार विरोध, विपक्षी सांसदों ने कॉपी फाड़ी
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट ने लक्ष्मण खाती को फिर बनाया अपना प्रतिनिधि

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें