उत्तराखंड युवा कांग्रेस चुनाव: प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 15 नाम फाइनल, ऑनलाइन वोटिंग 10 नवंबर से

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड युवा कांग्रेस के 35 संगठनात्मक जिलों में चुनावी प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। पार्टी की केंद्रीय समिति ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 15 नाम फाइनल कर दिए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर का नाम सूची में शामिल नहीं है।

ब्लॉक से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक छह पदों के लिए 10 नवंबर से 9 दिसंबर तक ऑनलाइन वोटिंग होगी।


 

🗳️ चुनाव कार्यक्रम और प्रक्रिया

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर IPS और PPS अधिकारियों के ट्रांसफर: नैनीताल समेत कई जिलों के कप्तान बदले

हरियाणा से पहुँचे जोनल रिटर्निंग ऑफिसर राजकुमार यादव ने सोमवार को हल्द्वानी में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की:

चरण तारीखें विवरण
नामांकन 24-30 अक्तूबर ऑनलाइन आईवाईसी ऐप के माध्यम से
शुल्क भुगतान 24-31 अक्तूबर ऑनलाइन
शिकायत अवधि 24 अक्तूबर से 01 नवंबर
नामांकन की अंतिम सूची 5 नवंबर 2025 जारी होगी
मतदान 10 नवंबर से 9 दिसंबर ऑनलाइन (डिजिटल मोड पर)

अन्य नियम:

  • मतदान के लिए आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष (जन्म 26.10.1989 से 24.10.2007 के बीच)।
  • आरक्षित पद: हल्द्वानी, पौड़ी और परवा दून जिलाध्यक्ष पद आरक्षित वर्ग के लिए सुरक्षित रखे गए हैं।
  • शुल्क रियायत: महिला, एससी/एसटी और बीपीएल अभ्यर्थी मूल प्रमाण पत्र अपलोड कर शुल्क रियायत पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पहला मामला: कुवैत में बैठे दूल्हे ने वीडियो कॉल पर कहा 'कुबूल है', धूमधाम से संपन्न हुआ निकाह

 

👥 प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदार

 

विभिन्न जिलों से प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए फाइनल किए गए प्रमुख दावेदार ये हैं:

क्षेत्र दावेदारों के नाम
देहरादून स्वाति नेगी, प्रियांश छाबड़ा, सौरभ ममगाईं, शूरवीर चौहान, वंदना राही
हल्द्वानी हेमंत साहू, विशाल भोजक
नैनीताल जूही चुफाल, गोपाल भट्ट, सुमित लोहनी, अर्नव कंबोज
चमोली सुरभि शाह
ऋषिकेश अभिनव सिंह मलिक
टिहरी अंशुल रावत
पिथौरागढ़ करण सिंह
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में हर्षोल्लास से मना छठ महापर्व: CM धामी हुए शामिल, 36 घंटे का निर्जला व्रत हुआ संपन्न

जोनल आरओ राजकुमार यादव ने कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी के ‘नेता चुनें-नेता बनें’ अभियान को सफल बनाने और अधिकतम डिजिटल सदस्यता व मतदान कर संगठन को मजबूत करने की अपील की है।

Ad