हिमालय प्रहरी

उत्तरकाशी आपदा: सीएम योगी ने सीएम धामी को हरसंभव मदद का दिया भरोसा

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से मची भीषण तबाही के बाद विभिन्न राज्यों और एजेंसियों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का भरोसा दिया है।


 

युद्धस्तर पर जारी बचाव और राहत कार्य

 

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, जिसमें कई एजेंसियां लगी हुई हैं:

  • भारतीय सेना: रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 14वीं RAJRIF के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन के नेतृत्व में 150 कर्मी बचाव कार्य में जुटे हैं। यूनिट के बेस के प्रभावित होने और 11 कर्मियों के लापता होने की आशंका के बावजूद, टीम ने अब तक 20 लोगों को बचाया है।
  • एसडीआरएफ (SDRF): कमांडर अर्पण यदुवंशी ने बताया कि एसडीआरएफ की तीन टीमें मौके पर पहुंची हैं और 70-80 लोगों को बचाकर गंगोत्री में सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। कुल 80-85 एसडीआरएफ कर्मी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
  • कुल बचाव कार्य: उत्तराखंड सरकार ने एएनआई को बताया कि सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मिलकर अब तक 130 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है।

 

कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

 

उत्तराखंड में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए, राज्य के चंपावत, पौड़ी और उधमसिंह नगर जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

Exit mobile version