विराट सेना कीवी गेंदबाजों के सामने हुई नतमस्तक, भारतीय टीम को हर क्षेत्र में पछाडा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से कीवी टीम के नाम रहा जिसने पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेलने का काम किया और बाद में बल्लेबाजी करते हुए अपने सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम (30) और डेवॉन कॉन्वे (54) के दम पर मजबूत शुरुआत की है। पहला दिन बारिश से धुल जाने के बाद कीवी टीम ने दूसरे दिन टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिये बुलाया। भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 149 रन बनाने का काम किया। विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (49) अच्छी साझेदारी के साथ मैदान पर टिके हुए थे।
हालांकि मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से कीवी गेंदबाजों के नाम रहा। कीवी टीम ने पहले सेशन में भारतीय टीम के 4 विकेट हासिल किये और लंच के बाद बचे हुए 3 विकेट हासिल कर भारतीय टीम को 217 रनों पर ऑल आउट कर दिया। तीसरे दिन भारतीय टीम सिर्फ 68 रन ही बना सकी। दूसरे दिन भारतीय टीम जिस स्कोर पर थी उसके बाद उसे उम्मीद थी कि वो आसानी से 250 के स्कोर को पार करती नजर आयेगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
वहीं जब कीवी टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो शानदार शुरुआत करते हुए टॉम लैथम और डेवॉन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिये 70 रनों की साझेदारी की। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 2013 के बाद पहली बार हुआ जब दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने पहले 20 ओवर में विकेट नहीं खोने का काम किया। वहीं पर भारतीय टीम के लिये रविचंद्रन अश्विन ने इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया।
अश्विन ने टॉम लैथम को लगातार पांचवी पारी में 5वीं बार आउट करने का काम किया और टेस्ट में सबसे ज्यादा बार उन्हें आउट करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने लाथम को 8 बार, अश्विन ने 5 बार और केमार रोच ने उन्हें 5 बार आउट करने का काम किया है। वहीं न्यूजीलैंड के लिये अपने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले डेवॉन कॉन्वे का जलवा इस मैच में भी जारी रहा जिन्होंने 153 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाये 54 रनों की पारी खेली।
भारतीय गेंदबाजों ने बॉलिंग तो अच्छी की लेकिन उनके खाते में विकेट नहीं आ रही थी। इस बीच कॉन्वे और कप्तान केन विलियमसन (12) के बीच एक और साझेदारी होती नजर आ रही थी, लेकिन तभी ईशांत शर्मा की गेंद पर कॉन्वे एक शॉट लगाने के चक्कर मेंं मोहम्मद शमी को कैच थमा बैठे और कीवी टीम ने अपना दूसरा विकेट खो दिया। इसके बाद ही अंपायर ने खराब रोशनी के चलते मैच को रोकने का फैसला किया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिये हैं। भारत के मुकाबले कीवी टीम अभी भी 116 रन पीछे है।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें