शिक्षक पर गोलीकांड के बाद प्राइवेट स्कूलों की सुरक्षा को लेकर उठी आवाज, प्रशासन से संवाद गोष्ठी

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। कुंडेश्वरी रोड स्थित निजी स्कूल में नवीं कक्षा के छात्र द्वारा शिक्षक को गोली मारने की घटना ने पूरे शिक्षा जगत को हिला कर रख दिया है। इसी कड़ी में गुरुवार दोपहर स्कूल के समीप एक रिसॉर्ट में तराई इंडिपेंडेंट स्कूल्स वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले प्रशासनिक अधिकारियों और प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों की संयुक्त संवाद गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी को अन्य संगठनों का भी समर्थन मिला। इस दौरान सोसाइटी की ओर से ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग उठाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  9वीं क्लास का स्‍टूडेंट लंच बॉक्‍स में लाया पिस्‍टल, दिनदहाड़े स्कूल में शिक्षक को मारी गोली

महापौर दीपक बाली ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बच्चों के हिंसक और आपराधिक प्रवृत्ति की जड़ें सोशल मीडिया और गलत संगति से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों के व्यवहार और संगति पर पैनी नजर रखनी होगी। विद्यालयों को भी पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि बच्चे जिम्मेदार नागरिक बन सकें। उन्होंने आश्वासन दिया कि शांतिपूर्ण मार्च निकालने पर प्रशासन किसी प्रकार की रोक नहीं लगाएगा।

उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि घटना की सूचना प्रशासन को देर से मिली। उन्होंने शिक्षकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है और उनकी समस्याएं उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: तालाब में मिला लापता युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने कहा कि शिक्षकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ज्ञापन में उल्लिखित बिंदुओं पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों और छात्रों को विद्यालयों में लगी शिकायत पेटिकाओं के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया।

एडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने कहा कि यह घटना निंदनीय है और पुलिस जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: हरीश रावत ने सुबोध उनियाल के बयान पर कसा तंज ! बोले यकीन हो गया वो बिहार के ही हैं...

कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र शाहू, कोतवाली प्रभारी अमर चन्द्र शर्मा, सोसाइटी अध्यक्ष अनुराग कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पंकज भल्ला, सचिव ललित रौतेला, कोषाध्यक्ष विनीत सिंघल, समेत बड़ी संख्या में प्रबंधक व शिक्षक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad