पिथौरागढ़ : स्कूल से घर लौटते समय बोल्डर की चपेट में आने शिक्षक की मौत, परिजन सदमे में

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों बारिश हो रही है. जिसके कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. जिसके कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं. ताजा मामला पिथौरागढ़ के सीमांत धारचूला का है. यहां विद्यालय से घर लौट रहे शिक्षक की बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई. आज पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे द्वारा किये जा रहे सीमांकन के विरोध में हाथी खाना पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र सिंह बोरा, जनता को दिया हर घड़ी साथ निभाने का भरोसा

मिली जानकारी के अनसार पिथौरागढ़ के सीमांत धारचूला तहसील के प्राथमिक विद्यालय सुमदुंग में तैनात शिक्षक सोबल सिंह दुग्ताल, 48 वर्ष की बीते दिवस शुक्रवार को स्कूल से घर लौटते समय पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे में वह लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गए थे. ग्रामीणों को शव खाई में दिखाई दिया. जिसके बाद उसे सड़क तक लाया गया. आनन फानन में शव को सीएचसी धारचूला पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने शिक्षक सोबल सिंह दुग्ताल को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें 👉  कमीशनखोरी की मंडी में विजिलेंस का छापा, लाइसेंस के नाम पर ₹1.20 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया मंडी सचिव

शिक्षक सोबल सिंह दुग्ताल की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है. साथ ही परिजन सदमे में हैं. क्षेत्रवासियों ने शिक्षक सोबल सिंह दुग्ताल की मौत पर दुख जताया है. सभी ने शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं. एसएचओ वीजेंद्र साह ने बताया शनिवार आज पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  एक बाइक पर पांच नाबालिग कांवड़ यात्री डिवाइडर से टकराए, 2 की मौत, 3 घायल

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें