पिथौरागढ़ : स्कूल से घर लौटते समय बोल्डर की चपेट में आने शिक्षक की मौत, परिजन सदमे में

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों बारिश हो रही है. जिसके कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. जिसके कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं. ताजा मामला पिथौरागढ़ के सीमांत धारचूला का है. यहां विद्यालय से घर लौट रहे शिक्षक की बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई. आज पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल रोड के भुजियाघाट के पास कार खाई में गिरी, हादसे में बिंदुखत्ता निवासी युवक की मौत जबकि दो युवक घायल

मिली जानकारी के अनसार पिथौरागढ़ के सीमांत धारचूला तहसील के प्राथमिक विद्यालय सुमदुंग में तैनात शिक्षक सोबल सिंह दुग्ताल, 48 वर्ष की बीते दिवस शुक्रवार को स्कूल से घर लौटते समय पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे में वह लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गए थे. ग्रामीणों को शव खाई में दिखाई दिया. जिसके बाद उसे सड़क तक लाया गया. आनन फानन में शव को सीएचसी धारचूला पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने शिक्षक सोबल सिंह दुग्ताल को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें 👉  सात फेरों से पहले दूल्हा बोला- मुझे पेशाब करने जाना है; नहीं लौटा तो शादी हुई कैंसिल, फिर अगले दिन...

शिक्षक सोबल सिंह दुग्ताल की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है. साथ ही परिजन सदमे में हैं. क्षेत्रवासियों ने शिक्षक सोबल सिंह दुग्ताल की मौत पर दुख जताया है. सभी ने शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं. एसएचओ वीजेंद्र साह ने बताया शनिवार आज पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.