महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते वक्त उसके दो कुत्तों ने किया ऐसा काम कि हर कोई देख है चकित

पलक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने वक्त भी इन दोनों डॉगी ने साथ नहीं छोड़ा।
इंदौर : प्यार में धोखा खा चुकी 35 वर्षीय एक महिला ने खुद के हाथो ही अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। महिला की पहचान पलक के रूप में हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार पलक के अपने पति जितेश से रिश्ते टूट गए थे तब से ही वह काफी डिप्रेशन में थी। जिससे उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला ने करीब दो दिन पहले सुसाइड किया था। इस बात की जानकारी तब हुई जब पलक का एक दोस्त उससे मिलने गुरूवार रात उसके घर पहुंचा। उसने कई बार बेल बजाई, लेकिन कोई रिप्लाई नहीं मिला जबकि दरवाजा अंदर से बंद था। पलक के दोस्त ने तुरंत इस बात की जानकारी उसके पैरेंट्स को दी। रात में जब उसके पैरेंट्स पलक के फ्लैट पर पहुंचे तो वह फंदे पर लटकी हुई मिली। इस दौरान उसकी लाश के पास पलक के दोनों पालतू कुत्ते घूम रहे थे।
घरवालों ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस जैसे ही पलक की लाश को पोस्टमार्टम कराने के लिए हॉस्पिटल ले जाने लगी वैसे ही दोनों कार में जाकर बैठ गए। इनमें से एक पलक की लाश पर ही बैठा था। जबकि दूसरा कार की आगे वाले सीट पर था।

इन दोनों पालतू जानवर ऐसा बर्ताव कर रहे थे मानों कोई फैमिली वाला रोते-बिलखते हुए करता है। पड़ोसियों ने बताया कि पलक के लिए यह कुत्ते ही सब कुछ थे।













अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें