लालकुआं में दर्दनाक हादसा: ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

खबर शेयर करें -

लालकुआं: सेंचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट के सामने मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय दीपक सिरोही की मौत हो गई।

दीपक, जो सेंचुरी वर्कर कॉलोनी का निवासी था, अपनी बाइक (यूके 04 जे 6916) पर लालकुआं से सेंचुरी पेपर मिल की स्टाफ कॉलोनी जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भागवत गीता, सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश

तभी वीआईपी गेट से बाहर निकल रहे बगास लदे ट्रक (आरजे 14 जीएच 9105) के पिछले टायरों के नीचे वह आ गया। हादसे में दीपक का सिर बुरी तरह कुचल गया और मांस के टुकड़े सड़क पर बिखर गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भागवत गीता, सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश

सूचना मिलते ही कोतवाल डीसी फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।