गणेश विसर्जन के दौरान डूबा युवक, गंगा का बढ़ा जलस्तर बना वजह
हरिद्वार: गणेश विसर्जन समारोह के दौरान मंगलवार रात हरिद्वार में एक दुखद घटना हो गई। गंगा नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जित करने गया एक युवक संतुलन बिगड़ने के बाद तेज धारा में बह गया और लापता हो गया। इस घटना के बाद से परिवार और आसपास के क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
कैसे हुआ हादसा?
यह दुखद घटना हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के राजघाट के पास हुई। 38 वर्षीय निखिल गुप्ता गणेश प्रतिमा विसर्जन में शामिल थे। विसर्जन के समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा में जा गिरे। पानी की तेज धारा में वह मिनटों में ही ओझल हो गए। निखिल गुप्ता कनखल के संदेश नगर के रहने वाले थे।
तलाश अभियान जारी
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और गोताखोर मौके पर पहुँचे और तुरंत तलाश अभियान शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से काफी परेशानी आई। बुधवार सुबह होते ही फिर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। कनखल थाने के एसएसआई रमेश सैनी ने बताया कि गोताखोर लगातार युवक की खोजबीन कर रहे हैं।
खतरे के निशान के पास बह रही है गंगा
गौरतलब है कि उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। बुधवार सुबह 10 बजे हरिद्वार के भीमगौड़ा बैराज पर गंगा का जलस्तर 293.45 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जबकि गंगा का खतरे का निशान 294.00 मीटर है। इस बढ़े हुए जलस्तर के कारण गंगा में जाना बेहद जोखिम भरा है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें