अप्रैल माह में आपका बैंक में कोई काम है, तो पहले यह जान लें कि कहीं बैंक बंद तो नहीं

खबर शेयर करें -

Doorstep Banking Services From Nationalised Banks: How To Register? -  Goodreturns

अगर अप्रैल माह में आपका बैंक में कोई काम है, तो पहले यह जान लें कि कहीं बैंक बंद तो नहीं है, नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है। अप्रैल माह में बैंक केवल 18 दिन ही काम करेंगे, बैंकों में मार्च माह के अंत यानी 27 मार्चे से अप्रैल माह की शुरुआत में 10 दिनों में बैंक सात दिन तक कामकाज नहीं करेंगे. जिसमें वित्त वर्ष की समाप्ति और नए वित्त वर्ष की शुरुआत है। बहुत जरूरी काम होने पर उन्हें 31 मार्च को ही निपटा लें।

अप्रैल में त्योहारों की शुरुआत हो रही है. साथ ही दूसरी छुट्टियां भी हैं. जिसमें गुड फ्राइडे. उगड़ी, श्रीराम नवमी, बाबू जगजीवन राम जयंती, अंबेडकर जयंती की छुट्टियां शामिल हैं, इसके साथ, चार रविवार और दो शनिवार को बैंक बंद रहेंगे. कुल मिलाकर बैंक केवल 18 दिन ही काम करेंगे. बाकी के 12 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।

अप्रैल में बैंक अवकाश की सूची

1- बैंकिंग एकाउंटिंग, 2- गुड फ्राइडे, 4- रविवार, 5- बाबू जगजीवन राम जयंती, 10- दूसरा शनिवार,
11-रविवार, 13- उगड़ी, 14- अंबेडकर जयंती, 18-रविवार, 21- श्रीराम नवमी, 24-चौथा शनिवार,
25-रविवार