अब कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने भी राहुल गांधी के नेतृत्व पर उठाए सवाल
अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी राहुल गांधी के नेतृत्व पर उठाए सवाल
कांग्रेस में अदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. अब वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने भी राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठा दिए हैं. अल्वी ने प्रियंका गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की वकालत की है. गुलाम नबी आजाद के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद राशिद अल्वी ने राहुल गांधी को घेरा. राशिद अल्वी ने कहा कि अब वक्त आ चुका है कि प्रियंका गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बना देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं इसलिए प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनना चाहिए. आज के मौजूदा वक्त में भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी से अगर कोई सामना कर सकता है तो सिर्फ उसे प्रियंका गांधी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मेरी इस राय से पार्टी के लोग अगर नाराज होते हैं तो हो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें