अभी-अभी – मोतीनगर के पास कार व बाइक की भिड़ंत में 3 लोग घायल
लालकुआं: राष्ट्रीय राजमार्ग में मोती नगर के पास कार व बाइक की भिड़ंत में 3 लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा दिया है।
सोमवार की दोपहर को लालकुआं से दो युवक बाइक द्वारा हल्द्वानी को जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग में मोती नगर के पास विपरीत दिशा से आ रही बलेनो कार संख्या एचआर 26ईई – 4218 से बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कार में सवार एक महिला को भी चोटें आई हैं। राहगीरों की सूचना पर मंडी चौकी पुलिस ने मौके पहुंचकर घायलों को तत्काल हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक काफी स्पीड में थी। जिस कारण दुर्घटना घट गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। बता दें कि निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह-जगह वन वे है। जिस कारण अक्सर दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। ग्रामीणों ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य तेजी से शुरू करने की मांग की है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें