इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने पर बौखलाया रिश्तेदार, पुलिस अधिकारी को खुलेआम दे डाली धमकी

खबर शेयर करें -

सितारगंज : इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने से बौखलाए उसके रिश्तेदार ने नानकमत्ता थानाध्यक्ष को फेसबुक में धमकी दे दी जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बता दे कि गत 13 मार्च को नानकमत्ता पुलिस व स्पेशल टास्क फोर्स तराई पूर्वी वन प्रभाग के रनसाली रेंज के जंगल में एक बदमाश को गिरफ्तार किया था। पलड़ा गया बदमाश आजीवन कारावास व दस हजार रुपये के कुख्यात इनामी बदमाश ग्राम पहसैनी निवासी गुरदीप उर्फ दीपा पुत्र भगवान सिंह था। वह 12 साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इधर दीपा की गिरफ्तारी से बौखलाए उसके रिश्तेदार ग्राम पहसैनी निवासी मलकीत उर्फ बब्बू राय पुत्र निहाल सिंह ने अपने फेसबुक वाल पर एसओ कमलेश भट्ट व गिरफ्तार आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ दीपा के साथ खींची गई फोटो को एडिट कर (उस्ताद जी कोई न बदला लावगे) की धमकी दे डाली। फेसबुक पर पोस्ट डालने के बाद उसने एसओ को टैग कर दिया। फेसबुक पर धमकी भरा पोस्ट देखते ही पुलिस मैके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने के आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 212, 506 के साथ ही क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पता चला है कि एसओ नानकमत्ता को फेसबुक में धमकी देने वाला आरोपी आर्मी में बट मैन के पद पर कार्यरत है। पुलिस सेना के अधिकारियों को भी पत्राचार कर मामले की जानकारी दे रही है।