इस बार हरीश रावत ने बच्चों को दी टिक्की पार्टी

खबर शेयर करें -

रामनगर :तमाम तरह की पार्टी देने पर चर्चाओं में आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस बार बच्चों को टिक्की पार्टी देने पर चर्चाओं में है। उन्होंने बुधवार को रामनगर में सड़क किनारे खड़े ठेले में टिक्की बना कर बच्चों के साथ टिक्की पार्टी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की वजह को जनता को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बदलने से स्पष्ट हो गया कि राज्य में विकास कार्य नहीं हो रहे थे जिस कारण जनता सरकार से संतुष्ट नहीं थी।
कांग्रेस सरकार में भी मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तब उत्तराखंड में आई आपदा में बेहतर काम नहीं हो पाने को नेतृत्व परिवर्तन किया था। लेकिन त्रिवेंद्र रावत तो चार साल मुख्यमंत्री रहे। ऐसी क्या वजह रही कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भाजपा के इस बदलाव का पूरा फायदा मिलेगा। देर सांय रामनगर के लखनपुर चौराहे पर चाट विक्रेता के ठेले पर पहुचकर खुद ही आलू की टिक्की बनाई। और वहां पहुंचे बच्चों के साथ टिक्की का स्वाद लिया।