कलश यात्रा के साथ शनिदेव और भैरव की मूर्ति की स्थापना

खबर शेयर करें -

यशवंत कुमार , संवाददाता हिमालय प्रहरी

शांतिपुरी क्षेत्र में शनिवार को शान्तिपुरी के ग्राम नंबर चार में जय ग्राम शिव मंदिर के प्रांगण से विशाल कलश यात्रा निकाली शांतिपुरी नंबर 4 देवी मंदिर होते हुए वापस कलश यात्रा शिव मंदिर के प्रांगण में पहुंची।

शांतिपुरी न 4 इस्स्थित जैयग्राम में शनिवार को  शिव मंदिर में शनिदेव ओर भैरव नाथ की मूर्तियां विधिवत पूजा पाठ के साथ इस्थापित की गई। मूर्ति इस्थापित करने से पहले यहाँ कलश यात्रा निकाली गई जो जय ग्राम मुख्य मार्ग से होते हुए शांतिपुरी नंबर 4 देवी मंदिर होते हुवे वापिस शिव मंदिर पहुची। जिसके बाद कथा कर भंडारे का आयोजन किया गया। पंडित प्रकाष तिवारी ने विधिवत पूजा पाठ कर मंदिर में मूर्ति इस्थापित करवाई। ग्राम प्रधान रोहित तिवारी ने बताया कि मंदिर में कई वर्ष पुराना  मंदिर होने के कारण और ग्रामीणों की इसमे गहरी आस्था है जिसके चलते यहां शनि मंदिर की भी ग्रामीणों ने लंबे समय से मांग की थी जिसके चलते आज यह सौभाग्य उन्हें मिला कि यह कार्य उनके रहते हुवा।

मंदिर में प्रधान रोहित तिवारी, पूर्व प्रधान घनानंद तिवारी, भोला दत्त, डिगर सिंह, रमेश भगत, चित्तरा तिवारी आदि मौजूद रहे।