किच्छा : ग्राम पंचायत गडरिया बाग गंगोली में ग्रामीणों ने रविवार सुबह सड़क जाम कर दिखाया आक्रोश

खबर शेयर करें -

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत गडरिया बाग गंगोली में बरसों से चली आ रही धुल की समस्या पर कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला, जिसमें ग्रामीणों ने सड़क जाम कर अपना गुस्सा जाहिर करते दिखे।

बता दें शान्तिपूरी की सड़क ग्राम पंचायत गडरिया बाग गंगोली से सटी हुई है जिसमें भारी भरकम रेता एवम् मिट्टी के वहनों का आना जाना लगा रहता है उन वहनों के द्वारा लगातार धुल, मिट्टी, रेता उड़कर गांव में लगातार आ रहा है जिसमें गांव वालों का जीना मुश्किल हो रहा है कपड़े, खाना, बिमारी का खतरा बढ़ रहा है!

गांव वालों ने रविवार सुबह सड़क जाम करने का फैसला लिया और सड़क जाम करते हि वाहन मालिक भी मौके पर पहुंच गए,  ग्रामीणों से काफी देर तक बात करने के बाद वाहन मालिकों ने आश्वासन दिया है कि वह 2 टाइम टेंकर से पानी का छिड़काव कराने की जिम्मेदारी लेते है जिसमें ग्रामीणों द्वारा जाम खुलवाया गया। गुस्सा जाहिर करते
हुए सड़क जाम करने में ग्राम के
प्रधान प्रतिनिधि अर्जून,रवि, रज़ाक,लतिफ, बब्लू, यशवंत, लालसिंह,अनवर, नाथूलाल, सलीम, मौजूद रहे