गौला नदी से उपखनिज ढोने वाले वाहन स्वामियों के लिये टेंशन भरी खबर
तीन रुपये प्रति कुंतल कम हुवा भाड़ा
लालकुआं। गौला नदी से उप खनिज ढोने वाले वाहनों के लिए टेंशन भरी खबर है। क्रेशर स्वामियों ने उप खनिज होने वाले वाहनों के भाड़े में तीन रुपये प्रति कुंटल के हिसाब से कम कर दिया है। जिससे वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा है।
बता दें कि गौला खुलने के बाद नवंबर में क्रशर स्वामियों द्वारा उपखनिज ढोने वाले वाहनों को ₹27 प्रति कुंटल के भाड़े के साथ ही ₹5 प्रति कुंटल का बोनस दिया जाने लगा। जिससे असंतुष्ट वाहन स्वामियो ने हड़ताल शुरू कर दी। जिसके बाद क्रेशर स्वामियों द्वारा ₹3 प्रति कुंतल का भाड़ा बढ़ाया गया तब से उप खनिज निकासी का कार्य निर्विवाद रूप से चालू है। इधर मंगलवार से क्रशर स्वामियों ने ₹3 प्रति कुंतल के हिसाब से भाड़ा कम कर दिया है। जिसके बाद से वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है। वाहन स्वामियों का कहना है कि क्रशर स्वामी उनका उत्पीड़न कर रहा है


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

