ट्रांसपोर्टर लूटकांड का खुलासा करने वाली पुलिस-एसओजी टीम सम्मानित

खबर शेयर करें -

लालकुआं। ट्रांसपोर्टर लूट कांड का खुलासा करने वाली पुलिस एवं एसओजी की टीम को क्षेत्र के गणमान्य लोगों एवं ट्रांसपोर्टरों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

नगर के ट्रांसपोर्ट व्यवसाई से डेढ़ लाख की लूट एवं लाइसेंसी रिवाल्वर लूटने के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों एवं ट्रांसपोर्टरों ने स्थानीय पुलिसकर्मियों व एसओजी कर्मियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने मामले में सक्रियता एवं तत्परता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई की। परिणाम स्वरूप घटना में शामिल सभी बदमाश गिरफ्तार हो गए। उन्होंने उक्त मामले में पीड़ित ट्रांसपोर्टर की रेकी कर बदमाशों को घटना के लिए उकसाने वाले स्थानीय षड्यंत्रकर्ता को तत्काल गिरफ्तार करने की भी मांग की। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, व्यापार मंडल के महामंत्री दिनेश लोहनी, राजाराम शर्मा, गोपाल बत्रा, राम सागर यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
बतादें कि गत 27 फरवरी को हल्दूचौड़ के शिवालिकपुरम कालोनी में ट्रांसपोर्ट व्यवसाई राजा राम शर्मा से अज्ञात लुटेरों ने तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपए की नगदी व लाइसेंसी रिवाल्वर लूट लिया था। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए लूटी हुई रकम व लाइसेंसी रिवाल्वर को बरामद करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  प्रॉपर्टी डीलर ने काशीपुर के दो पत्रकारों पर एक करोड रुपए की ठगी किए जाने का लगाया सनसनीखेज आरोप , तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें