तिरंगा लपेटकर शव का अंतिम संस्कार करने पर माता पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -


पीलीभीत: गाजियाबाद में मृत मिले युवक के शव पर तिरंगा लपेटकर अंतिम संस्कार करने पर पुलिस ने मृतक के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार पीलीभीत के बारी भुजिया गांव निवासी बलविंदर सिंह गत 23 जनवरी को किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए दिल्ली गया था। गत दिवस उसका शव गाजियाबाद सर्विस रोड पेपर मार्केट के पास बरामद किया गया। परिजनों ने मृतक के शव पर तिरंगा लपेटकर अंतिम संस्कार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के पिता गुरविंदर सिंह व माता जसवीर कौर समेत एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस का मानना है कि यह तिरंगे का अपमान है। इधर पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा का कहना है कि पुलिस ग्रामीणों का उत्पन्न कर रही है।