तीन ताले तोड़कर बाइक को चोरी कर ले गए शातिर चोर
लालकुआं: बाइक में लगी तीन तालों को तोड़कर अज्ञात चोर बाइक को ले उड़े। हाट बाजार में भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से बाइक की चोरी आने से क्षेत्र वासियों में डर का माहौल है। बाइक स्वामी द्वारा कोतवाली पुलिस में सूचना दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शनिवार की शाम करीब 8 बजे पुराना बिंदुखेड़ा, बिन्दुखत्ता निवासी दीवान सिंह तुलेरा अपनी स्प्लेंडर बाइक संख्या यूके04क्यू – 5119 से सब्जी खरीदने के लिए नगर के हाट बाजार में आया था। इस दौरान उसने अपनी बाइक को तहसील गेट के बगल पर बने पार्किंग में खड़ा कर दिया। और बाइक का इंजन लॉक, हैंडल लॉक व ऑयल लॉक भी कर दिया। जिसके बाद वह हाट बाजार में सब्जी लेने के लिए चला गया। कुछ देर बाद जब वह वहां पहुंचा तो उसकी बाइक वहां से नदारद थी। आनन-फानन में उसने कोतवाली पहुंचकर मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने हाट बाजार के साथ ही तमाम क्षेत्रों में बाइक की खोजबीन की लेकिन बाइक नहीं मिली। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति बाइक का लॉक खोल कर उसे ले जाते हुए दिखाई दे रहा है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें