देवभूमि उत्तराखंड के लाल ने वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर पूरे देश का नाम किया रोशन

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: शौर्य सैनी ने जर्मनी में हुए वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश का नाम भी रोशन किया है।

शौर्य सैनी ने जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन किया है, वे एसआरएचयू के छात्र हैं। शौर्य ने 50 मीटर रेंज में गोल्ड मेडल जीतकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया, साथ ही 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर मेडल भी हासिल किया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न केवल विश्वविद्यालय बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विवि में दर्दनाक हादसा!इंजीनियर बनने आये छात्र ने मौत को लगा लिया गले, अंग्रेजी भाषा बनी मौत की वजह

ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने का है सपना

एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने शौर्य की सफलता को विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया और कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ओलंपिक खेलों में भी गोल्ड मेडल जीतने का सपना संजोए शौर्य को विश्वविद्यालय द्वारा चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने भी शौर्य को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।