देश की राजधानी में यहां सजता है ‘जिगोलो’ का बाजार, महिलाएं खुलेआम खरीदती हैं लड़के

खबर शेयर करें -
Gigolo Bazaar in Delhi: Enjoyment Market for Rich Delhiites Women - Sakshi Samachar

  • यहां सजता है पुरुषों का बाजार
  • 3 से 25 हजार तक की होती है कमाई
  • सिर्फ महिलाएं नहीं करती बुकिंग
  • इन बाजारों में होती है यह बिक्री

देश ही नहीं, विदेशों में भी खुलेआम लड़कियों की बोली लगती है। कुछ देश तो ऐसे हैं, जो खासतौर पर लड़कियों की कीमत (Call Girls Market) लगाने, बीच बाजार उन्हें बेचने और उनकी ‘नुमाइश’ करने को लेकर जाने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के कई बाजार (Gigolo Market) ऐसे हैं, जो लड़कियों के लिए नहीं, बल्कि लड़कों की बोली (Call Boy Market) लगाने के लिए वर्षों से जानी जाती हैं।

इन लड़कोें को ‘जिगोलो’ या ‘कॉल ब्वॉय’ कहा जाता है, जिन्हें खरीदने के लिए खासतौर पर अमीर घरों की महिलाएं यहां पहुंचती हैं और अपने पसंद के लड़कों के लिए बोली लगाती हैं।

मजबूरी और जरूरत बना रही ‘जिगोलो’

कुछ ही घंटों में ये युवा ‘जिगोलो’ इतने पैसे कमा लेते हैं, जो कि शायद किसी भी अन्य प्रोफेशन के जरिये इतने कम समय में उनके लिए कमा पाना मुश्किल होता। शायद यही वजह है कि अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मजबूरन युवा इसे अपने प्रोफेशन के तौर पर चुन रहे हैं।

3 से 25 हजार तक की होती है कमाई 

बता दें अमीर घरों की औरतें कुछ ही घंटों के लिए ‘जिगोलो’ की बुकिंग करती हैं और इसकी कीमत 3,000 से 25,000 रुपये तक या इससे ज्यादा भी देती हैं। अगर ‘जिगोलो’ की बुकिंग सिर्फ एक महिला के लिए की गई हो तो अलग और एक से ज्यादा महिलाओं ने मिलकर की हो तो उसके लिए ज्यादा चार्ज किए जाते हैं।

प्रोफेशन में सबकुछ नहीं है अच्छा

अपना नाम न बताने की शर्त पर एक ‘जिगोलो’ ने इस प्रोफेशन से जुड़ी कई ऐसी बातें हमसे शेयर कीं, जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं। दरअसल, ‘जिगोलो’ ने बताया कि इस प्रोफेशन में सबकुछ अच्छा-अच्छा नहीं है, बल्कि परदे के पीछे यहां हमें अक्सर कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।

सिर्फ महिलाएं नहीं करती बुकिंग

‘जिगोलो’ आगे बताता है कि जो लोग यह समझते हैं कि हमारी ​बुकिंग केवल महिलाएं ही करती हैं, असल में वे गलत हैं। सच तो यह है कि महिलाएं या तो अपने पार्टनर के साथ हमारी बुकिंग करती हैं या फिर कई महिलाएं एक साथ मिलकर ऐसा करती हैं।

अमीर कपल भी करते हैं बुकिंग

‘जिगोलो’ के मुताबिक, अक्सर महिलाएं अकेले में हमें बुलाने से डरती हैं इसलिए जब वे ग्रुप में होती हैं, तभी हमें बुलाती हैं। या उनके पार्टनर ही हमें एंज्वॉयमेंट के लिए घर पर बुला लेते हैं। फिर वे मिलकर हमारे ​साथ एंज्वॉय करते हैं। यहां तक कि कई बार तो हमें ये अमीर कपल अपनी सुहागरात पर भी बुला लेते हैं और फिर दोनों मिलकर हमारे साथ एंज्वॉय करते हैं।

बड़े ध्यान से देनी होती है इन्हें सर्विस

‘जिगोलो’ की मानें तो उन्हें बुलाने वाले इन कपल्स में से किसी भी एक में कोई कमी नहीं होती बल्कि वे इतने ज्यादा अमीर और पहुंच वाले होते हैं कि महज एंज्वॉयमेंट के लिए ऐसा करते हैं। हमारे ​साथ प्रॉब्लम यह होती है कि उनकी अमीरी और पहुंच का ध्यान रखकर ही हमें अपना काम बहुत ही बारीकी के साथ ध्यान से करना होता है, वरना न तो वे हमें पे करते हैं और न ही संस्था हमें अगली बार बोली के वक्त मौजूद होने का मौका ही देती है।

कई बार तो ऐसे मौकों में हमें काम के बावजूद खाली हाथ लौटना पड़ जाता है। मकसद यह होता है कि किसी भी तरह से वे हमारी शिकायत संस्था से न कर दें या फिर अपनी पहुंच के जरिये हमें ​मुश्किल में न डाल दें।

सिस्टमैटिक होता है डीलिंग का पूरा प्रोसिजर

बहरहाल, डीलिंग का यह पूरा प्रोसिजर सिस्टमैटिक होता है। अपनी कमाई का 20 से 25 प्रतिशत हिस्सा बिकने वाले ‘जिगोलो’ को उस संस्था को देना पड़ता है, ​जिससे वह जुड़ा होता है। ‘जिगोलो’ की पहचान के लिए उनके गले में ‘जिगोलो रुमाल’ और पट्टे बांध दिए जाते हैं, जिससे उनकी पहचान होती है। बता दें कि कौन सा लड़का कितना महंगा है, ये ‘जिगोलो रुमाल’ की लंबाई से पता चलता है।

इन बाजारों में होती है यह बिक्री

‘जिगोलो मार्केट’ में मर्दों की मुंहमांगी कीमत दी जाती है। सारा कारोबार रात के 10 बजे के बाद शुरू होता है और सुबह 4 बजे तक चलता रहता है। आपको बता दें कि वैसे तो ये कारोबार छिपकर किया जाता है, लेकिन दिल्ली के सरोजिनी नगर, लाजपत नगर, पालिका बाजार और कमला नगर मार्केट समेत कई इलाकों में रात होते ही खुलेआम मर्दों की बिक्री शुरू हो जाती है।