नाबालिक को भगाने वाला निकला दूर का रिश्तेदार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से नाबालिक छात्रा को भगा कर ले जाने वाला युवक उसका ही रिश्तेदार निकला। बनभूलपुरा क्षेत्र की किशोरी को भागने वाला उसका दूर का रिश्तेदार निकला। पुलिस ने नाबालिक को परिजनों को सुपुर्द कर आरोपी युवक के खिलाफ पॉस्को समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी दिल्ली में बिरयानी बेचता है।
बता दें कि गत 21 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र की एक 17 वर्षीय नाबालिक बालिका घर से अचानक गायब हो गई। काफी ढूंढ खोज के बाद भी जब बालिका का पता नहीं लगा तो परिजनों ने बनभूलपुरा थाने में बालिका की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने सर्विलांस की सहायता से बालिका को रामपुर के स्वार क्षेत्र से उसके दूर के रिश्तेदार के घर से बरामद कर लिया। बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस खान ने बताया की आरोपी बालिका का दूर का रिश्तेदार है। पिछले दिनों एक विवाह समारोह में दोनों की मुलाकात हुई। जिसके बाद दोनों की फोन से बात होने लगी। और गत 21 फरवरी को आरोपी नाबालिग को अपने प्यार के जाल में फंसा कर भगा ले गया।
पुलिस ने नाबालिग बालिका को मेडिकल जांच करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जबकि आरोपी के खिलाफ पॉस्को समेत आइपीसी की धारा 363, 365, 366, 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।