पॉलिटेक्निक कालेजों में इस बार ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड़ पर होगा आवेदन
देहरादून: उत्तराखंड में पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इस बार ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही मोड़ों पर आवेदन प्रक्रिया की जाएगी। विभाग द्वारा ऑफलाइन आवेदन की तिथि 15 मार्च से 30 अप्रैल तक रखी गई है जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई तक रखी गई है। ओएमआर आवेदन पत्र राजकीय व सहायता प्राप्त कालेजों से प्राप्त किए जा सकते हैं।
पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को 10 मई तक आवेदन करना होगा जिसके लिए उन्हें उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट http://www.ubter.in या http://www.ubtejeep.co.in पर आवेदन करना होगा। आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा किया जा सकता है। आवेदन करने के बाद रजिस्ट्रेशन व शुल्क की रसीद अपने पास रखनी होगी। जबकि ऑफलाइन आवेदन करने के अचूक अभ्यर्थियों को 15 मार्च से 30 अप्रैल तक ओएमआर आवेदन पत्र भरकर 30 अप्रैल तक स्पीड पोस्ट या फिर खुद जमा करना होगा। पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सिविल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम (ई), मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेट्रियल प्रेक्टिस (एम), डिप्लोमा इन फार्मेसी (पी), डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में लैटरल इंट्री के माध्यम से प्रवेश (ए), होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (एच), गारमेंट टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइन एवं टेक्स्टाईल डिजाइन (टी), पीजीडीसीए (जी) ट्रेडों पर प्रवेश ले सकते हैं।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें