प्यार के चिन्ह का टैटू खुदवाने के बाद दो बहनों को पीना पड़ा कीटनाशक

खबर शेयर करें -

37 Love Tattoos That Showcase Eternal Love

कर्नूल : आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले से बुधवार देर रात एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बड़ी बहन की मौत हो गई है वहीं छोटी बहन की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बहनों ने बड़े प्यार से अपने हाथ पर अपने माता-पिता का नाम लिखवा कर प्यार के चिन्ह का टैटू करवाया था, पर उन्हें यह नहीं पता था कि यह टैटू उनकी जान पर महंगा पड़ जाएगा और उनकी मौत की वजह बनेगा, टैटू बनवा कर जब दोनों बहने घर पहुंची तो मां ने टैटू देखकर दोनों को डांटा और पिता से शिकायत करने की बात कही, मां की फटकार और धमकाने से बेटियां इतनी डर गई कि दोनों बहनों ने डर के मारे कीटनाशक पीकर जान देने की ठानी और समय मिलते ही दोनों ने जहर पीकर अपनी जान देने की कोशिश भी करी।
पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाले अरुणा और नाग कृष्णन के दो बेटियां हैं, शिवरात्रि उत्सव के दौरान दोनों बहने रिश्तेदारों के साथ गांव के पास स्थित दुर्गा भोगेश्वर स्वामी मंदिर गई, वहां चल रहे मेले में दोनों बहनों ने अपने माता पिता का नाम के साथ प्यार का चिन्ह का टैटू अपने हाथ पर बनवा लिया, घरआने के बाद मां ने जब दोनों बेटियों के हाथ में टैटू देखा तो खूब फटकार लगाई और घबराकर दोनों बहनों ने शनिवार को जब घर में कोई नहीं था तो कीटनाशक पी लिया।
पता चलते ही परिवार वालों ने दोनों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया, पर अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान बड़ी बेटी की मौत हो गई, छोटी बेटी को इलाज के लिए हैदराबाद लाया गया जबकि उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।