प्राइवेट विद्यालयों में गरीब बच्चों का आरटीआई के तहत प्रवेश की तिथि घोषित
देहरादून: शिक्षा विभाग ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम आरटीआई के तहत गरीब बच्चों के दाखिले की तिथि निर्धारित कर दी है। प्राइवेट स्कूलों में सत्र 2021-22 के लिए एक जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।
शिक्षा विभाग के अपर राज्य प्रक्रिया शुरू कराने के लिए परियोजना निदेशक डा.मुकुल कुमार सती ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए है। आरटीआई के तहत प्रवेश पाने के लिए नौ जिलों में ऑनलाइन व छह जिलों में ऑफलाइन प्रवेश दिया जाएगा। आनलाइन प्रवेश वाले छह जिलों अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर के सभी प्राइवेट स्कूल आरटीई के पोर्टल में अपना रजिस्टे्रशन कराएंगे। जिसके बाद पांच मार्च से छात्रों के आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा। जबकि, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़, टिहरी, उत्तरकाशी में प्रवेश प्रक्रिया आफलाइन होगी।
=महत्वपूर्ण जानकारी
आनलाइन वाले जिले
1- विज्ञप्ति जारी करने की तिथि : 8 फरवरी
2- पोर्टल में स्कूलों के पंजीकरण की तिथि : 9 फरवरी से 4 मार्च तक
3- छात्रों के लिए पोर्टल में आवेदन की तिथि : 5 मार्च से 30 अप्रैल तक
4- छात्रों के प्रपत्रों की जांच : 01 मई से 25 मई तक
5- प्रवेश के लिए लाटरी प्रक्रिया : 26 मई
6- लाटरी परिणाम डिप्टी बीईओ कार्यालय और पोर्टल में उपलब्ध कराने की तिथि : 31 मई
7- विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया : एक जून से 30 जून तक
8- प्राइवेट स्कूलों द्वारा पोर्टल पर प्रवेशित बच्चों की सूची अपलोड करना : 15 जुलाई
9- दूसरी लाटरी निकालने की तिथि (यदि जरूरी हो) : 31 जुलाई
10- द्वितीय लाटरी के आधार पर प्रवेश : 14 अगस्त
11- प्राइवेट स्कूलों द्वारा सूची अपलोड करना : 31 अगस्त
=ऑफलाइन वाले जिले
1- विज्ञप्ति जारी करने की अंतिम तिथि : 10 मार्च
2- प्रवेश संबंधी आवेदन पत्रों का मुद्रण : 11 मार्च से 21 मार्च
3- विकासखंड और संकुल स्तर पर आवेदन पत्र उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि : पांच अप्रैल
4- आवेदन पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि : 30 अप्रैल
5- विकासखंड स्तर पर आवेदन पत्रों की जांच : एक मई से 25 मइ्र्र तक
6- विद्यालयों में प्रवेश के लिए लाटरी : 26 मई
7- लाटरी परिणाम डिप्टी बीईओ कार्यालय में चस्पा : 31 मई
8- विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया : एक जून से 30 जून तक
9- प्राइवेट स्कूलों द्वारा प्रवेशित बच्चों की सूची डिप्टी बीईओ कार्यालय को देना : 15 जुलाई
10- आवश्यक हो तो दूसरी लाटरी : 31 जुलाई
11- द्वितीय लाटरी में चयनित बच्चों को प्रवेश : 14 अगस्त