बुजुर्ग को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल

खबर शेयर करें -

दिनेशपुर : क्षेत्र के जयनगर निवासी बुजुर्ग को पेड़ में बांधकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि दिनेशपुर के ग्राम जयनगर निवासी महिला ने 15 फरवरी को गांव के ही 65 वर्षीय बुजुर्ग प्रताप पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी थी। रविवार को मामले में चौकाने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमे बुजुर्ग को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है। वीडियो में छह लोग दिखाई दे रहे है। बाद में थाने में तैनात एसआइ जितेंद्र बिष्ट बुजुर्ग को खोलकर उसे हिरासत में लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इधर वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चाओं में आ गया। जिसके बाद पुलिस ने छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम दर्ज किया है।