महत्वपूर्ण जानकारी- यूडीआईडी कार्ड के लिए दिव्यांगों को नहीं काटना पड़ेगा चक्कर
देहरादून: प्रदेश के समाज कल्याण विभाग में पंजीकृत 78214 दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड के लिए दफ्तर, शिविर या अन्य सेंटरों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। जिसके लिए समाज कल्याण निदेशालय द्वारा नई गाइडलाइन जारी की है।
नई गाइडलाइन के अनुसार यूडी आईडी कार्ड बनाने के लिए दिव्यांगों को अब समाज कल्याण विभाग के कार्यालय, शिवर या अन्य सेंटरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दिव्यांगों के परिवार का कोई भी सदस्य इस कार्य को कर सकता है। जिसके लिए एक सादे कागज पर दिव्यांग के हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान व सारे दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
ऑनलाइन भी कर सकते है आवेदन
देहरादून: समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों के यूडी आईडी कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी जारी की है। जिसके लिए आवेदक को http://www.swavlambancard.gov.in बेबसाइट पर जाकर फार्म को भरना होगा। जहां पर दिव्यांग का पूरा नाम, पता पिता का नाम, पता दर्ज, मोबाइल नंबर व आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान को साइड पर अपलोड करना होगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें