महिला से कार में दुष्कर्म करने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव
नैनीताल: परिचित युवक द्वारा महिला को कोल्डिंग में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा मेडिकल जांच कराने पर आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिस पर पुलिस ने उसे टीआरसी में आइसोलेट कर दिया है।
बता दें कि गत दिवस तल्लीताल थाने में तहरीर देते हुए क्षेत्र के दूरस्थ गांव की महिला ने कहा था कि गुरुवार को वह अपने निजी काम से नैनीताल आई थी । घर लौटते समय उसे अपने गांव का ही एक युवक खड़क सिंह मिल गया। युवक के कहने पर वह उसकी कार में बैठकर घर को जाने लगे। रास्ते में युवक द्वारा उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। जिसके बाद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे गाड़ी में ही बंद करके चला गया। सुबह होने पर ग्रामीणों ने उसे कार से बाहर निकाला। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे दुष्कर्म की बात को किसी को ना बताने को कहा । बताने पर उसे और परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी । पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इधर सोमवार को पुलिस ने आरोपी खड़क सिंह को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करने से पूर्व जब उसका मेडिकल कराया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला। जिस पर पुलिस ने उसे टीआरसी में आइसोलेट किया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें