यूके लिप्टिस की आड़ में सेमल की तस्करी

यूपी से उत्तराखंड लाई जा रही थी लकड़ी

खबर शेयर करें -


लालकुआं। वन विभाग ने अवैध रूप से लाई जा रही बेशकीमती सेमल की लकड़ी से लदे आईसर ट्रक को जब्त करने में सफलता हासिल की।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत डौली रेंज लालकुआं द्वारा मध्य रात्रि 3.30 बजे मुखबिर की सूचना पर लालकुआ – किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आयशर संख्या यूपी 25 सीटी- 7583 सेमल प्रजाति चिरान लकड़ी का अवैध अभिवहन करने पर पकड़ कर अपने क़ब्ज़े में ले लिया। रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि उक्त वाहन द्वारा यूकेलिपटस के बल्लियों के रमन्ने की आड़ में सेमल के चिरान को बल्लियों के नीचे छिपा कर उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड लाया जा रहा था। वन विभाग ने मामले में वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया। टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, वन दरोगा शिव सिंह डांगी, दिनेश पंत, अर्जुन भाकुनी, किशन सुयाल, अमजद खान, सुरेन्द्र अधिकारी आदि थे।