लालकुआं में भीषण सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के चार की मौत तीन घायल
लालकुआं: राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिपो नंबर 5 के पास कार व ट्रक की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
शनिवार की देर रात करीब 10:00 बजे सितारगंज मैं आयोजित विवाह समारोह से हल्द्वानी के इंदिरा नगर ठोकर निवासी शाहिद रजा अपने व अपने भाई के परिवार के साथ कार संख्या यूपी 26 डब्लू 60 23 से हल्द्वानी को आ रहा था। तभी डिपो नंबर पांच के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 25 डीटी 9831 शिकार की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार की दिशा वापस लालकुआं की ओर होगी और उसके परखच्चे उड़ गए। जबकि ट्रक डिवाइडर को कूदते हुए दूसरी लाइन में चला गया। आसपास के लोगों द्वारा घायलों को बाहर निकालकर 108 की सहायता से हल्द्वानी भिजवाया गया। लेकिन चालक शाहिद रजा कार में ही फसा रहा। जिसको निकालने के लिए गैस कटर मंगाया गया लेकिन मौके पर आकर गैस कटर ने काम करना बंद कर दिया। जिसके बाद जीप द्वारा टोचन कर कार को खींचा गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शाहिद रजा को बाहर निकाला जा सका। लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में शाहिद का तीन वर्षीय पुत्र गाजी, 17 वर्षीय भतीजा शर्दुल, व भाई की पत्नी आसमा की मौत हो गई है। जबकि मृतक शाहिद का भाई राशिद, पत्नी साबिया व भतीजे कैफे का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
हाइवे में मची परिजनों की चीखपुकार
लालकुआं। दुर्घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को व्यवस्थित किया । इस दौरान मौके पर घायलों व मृतकों के दर्जनों परिजन पहुंच गए। जिनकी की पुकार ने पूरा माहौल गमगीन कर दिया।
दुर्घटना के लिहाज से अतिसंवेदनशील है यह क्षेत्र
लालकुआ: राष्ट्रीय राजमार्ग में गुमटी वह लाखों के बीच दुर्घटनाओं के लिहाज से अति संवेदनशल है यहां पर समय-समय पर दुर्घटनाओं की सूचना आती रहती है। वर्ष अक्टूबर 2012 में नगर के डिपो पांच के पास घोड़ाखाल मंदिर से आ रहे आल्टो कार सड़क पर खडे़ ट्रक में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में फंसे शवों को क्रेन की मदद से बमुश्किल निकाला गया। इससे पहले भी बिक्रम के दुर्घटनाग्रस्त होने से लालकुआं के ही व्यापारी के एक ही परिवार आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा भी यहां पर समय समय दुर्घटनाओं की सूचना आते रहते हैं।
मौत का रास्ता बन रहा है निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग
लालकुआं: पिछले तीन साल से बंद रहे राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य आज भी अधूरा पड़ा है। जिस कारण सड़क वनवे होने के साथ ही कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त भी है। जिस कारण सड़क पर दुर्घटना होना आम बात हो गई है। क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार मांग करने के बाद भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं।
बता दें कि रुद्रपुर से काठगोदाम के बीच हाईवे में सड़क चौड़ीकरण का कार्य पिछले तीन साल से चल रहा है। लेकिन सरकारी मशीनरी की लापरवाही के चलते अभी तक सड़क निर्माण का 40 फ़ीसदी कार्य भी पूरा नहीं हुआ है। सड़क जगह जगह पर क्षतिग्रस्त हैं इसके अलावा वनवे होने के साथ ही सड़क पर बेतरतीब कट बनाए गए हैं। सड़क पर उड़ती धूल व बेतरतीब चलता यातायात राहगीरों के लिए आफत बन गया है। जिस कारण समय-समय पर सड़क दुर्घटना होती रहती हैं।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें