शादी का झांसा देकर फौजी ने बनाये युवती से शारीरिक संबंध

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: फौजी द्वारा शादी करने का झांसा देकर युवती के शारीरिक शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। बाद में जब युवती ने फौजी पर विवाह करने के लिए दबाव बनाया तो फौजी मारपीट पर उतारू हो गया। पुलिस ने फौजी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
ट्रांजिट कैंप निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया कि बरेली जनपद के अलीगंज निवासी अंकित कुमार फौज में जम्मू कश्मीर में तैनात है। वह उसके दूर के रिश्ते में आता है। युवती के अनुसार एक साल पहले अंकित रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में अपने किसी रिश्तेदार के घर आया था। इस दौरान उसकी अंकित से मुलाकात हुई। उसके बाद जान पहचान बड़ी तो अंकित ने उसे शादी का झांसा दे दिया। और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। जिसके बाद वह बरेली स्थित अपने घर चला गया । यही नहीं उसने युवती से बात करनी भी बंद कर दी। युवती द्वारा अंकित से विवाह करने का दबाव बनाया तो उसने साफ इंकार कर दिया। आरोप है कि युवती को अंकित के परिजनों द्वारा गाली-गलौज देने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। युवती की तहरीर पर पुलिस ने फौजी समेत उसके अन्य परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैम है। ट्रांजिट कैंप के थानाध्यक्ष विनोद फर्तयाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : नौ माह पहले घर से भागकर प्रेम विवाह अब तीन माह की गर्भवती का जंगल में मिला शव