सास के अवैध संबंध बने दामाद की खुदकुशी का कारण, पढ़े चोंका देने वाला मामला
हैदराबाद : सास के नाजायज रिश्ते की वजह से परेशान एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला मीरपेट थाने का है। पुलिस के मुताबिक नलगोंडा जिले के तिरुमलगिरी मंडल के तूटीपेट तांडा निवासी अंगोतु बाबू (25) की 8 महीने पहले शादी हुई थी। पेशे से कैब ड्राइवर अंगोतु बाबू नंदनवनम कॉलोनी में पत्नी निर्मला के साथ रह रहा था। इसी क्रम में पत्नी निर्मला की मां विजया (40) और स्थानीय निवासी श्रीनू के बीच अवैध संबंध चल रहा था। श्रीनू से मिलने के लिए विजय हर दिन दामाद के घर आया करती थी।
बाबू को जब अपनी सासु की हरकतों को लेकर शक हुआ तो उसने उसकी खिंचाई कर दी। बाबू द्वारा अपने नाजायज रिश्ते को गांव वालों के सामने ले जाने से नाराज सास विजया और श्रीनू ने उसे फोन पर गालीगलौज करने के अलावा धमकी दी। इसी बात से आहत बाबू ने घर में फैन से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत बाबू के पिता रामू द्वारा की गई शिकायत के के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें