अब वॉट्सऐप पर इस तरह झटपट डाउनलोड करें मार्कशीट, PAN कार्ड और DL जैसे जरूरी डॉक्युमेंट्स

खबर शेयर करें -

वॉट्सऐप दुनिया के सबसे मशहूर ऐप में से एक है. इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल अब सिर्फ चैटिंग के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह अब ऑफिस वर्क व अन्य कामों के लिए भी काफई जरूरी हो गया है. इसकी पॉपुलैरिटी की वजह से इसकी पैरेंट कंपनी मेटा भी इसमें तमाम फीचर जोड़ती रहती है. अब यह सिर्फ चैटिंग प्लेटफॉर्म ही नहीं, बल्कि शॉपिंग, ग्रीवांस रिड्रेसल जैसी चीजों के लिए भी यूज हो रहा है. अब आप इसका इस्तेमाल रोजमर्रा से जुड़े जरूरी डॉक्युमेंट्स को डाउनलोड करने के लिए भी कर सकते हैं.

इन डॉक्युमेंट्स को कर सकते हैं डाउनलोड
रिपोर्ट्स के अनुसार आप वॉट्सऐप के जरिये पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्युमेंट, कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट के अलावा सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट और सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको वॉट्सऐप पर MyGov चैटबोट का इस्तेमाल करते हुए डिजीलॉकर से जरूरी डॉक्युमेंट्स डाउनलोड करना होगा. हालांकि एक बात का ध्यान रखें कि ये डाउनलोड तभी हो सकता है जब आपने इन्हें अपने डिजीलॉकर में पहले से रख रखा हो.

इस तरह करें डाउनलोड

अगर आप पहले से ही डिजीलॉकर पर हैं औऱ वहां डॉक्युमेंट्स रखा हुआ है तो आप वॉट्सऐप पर नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से जरूरी डॉक्युमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में 9013151515 मोबाइल नंबर को सेव करना होगा. इस नंबर को MyGov नाम से सेव करें. अब वॉट्सऐप पर चैट सेक्शन खोलकर MyGov का टैब खोलें. यहां Hi, Digilocker या Namaste टाइप करके सेंड कर दें.
  • वॉट्सऐप पर डिजीलॉकर पहली बार एक्सेस कर रहे हैं तो आधार से एक बार उसे ऑथेंटिकेट करना होगा.
  • इसके बाद आपकी चैटिंग शुरू हो जाएगी और आपको कई ऑप्शन भी दिखेंगे. अब आपको जो डॉक्युमेंट्स चाहिए उसे सेलेक्ट करके डाउनलोड कर लें.