आयरलैंड के दिग्गज ने भारत-आयरलैंड सीरीज से ठीक पहले लिया संन्यास
आयरलैंड के दिग्गज विलियम पोर्टरफील्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उनका यह संन्यास ठीक उस वक्त आया है, जब आयरलैंड को भारत से टी20 सीरीज खेलनी है. 37 साल के विलियम पोर्टरफील्ड का इंटरनेशनल करियर 16 साल का रहा. उन्होंने इस दौरान आयरलैंड के लिए 200 से अधिक मैच खेले. वे आयरलैंड के सबसे सफल कप्तान भी रहे. पोर्टरफील्ड आयरलैंड की ओर से वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. उनसे ज्यादा रन सिर्फ केविन ओब्रायन ने बनाए हैं. आयरलैंड को भारत के खिलाफ 26 और 28 जून को टी20 मैच खेलने हैं.
विलियम पोर्टरफील्ड आयरिश क्रिकेट के फर्श से अर्श पर जाने के ना सिर्फ गवाह रहे हैं, बल्कि उसमें अहम भूमिका भी निभाई. आयरलैंड ने जब 2007 के विश्व कप में पाकिस्तान को हराया, तब पोर्टरफील्ड टीम के युवा सदस्य थे. लेकिन चार साल बाद जब आयरलैंड ने विश्व कप में दोबारा धमाका किया तब तक टीम की कमान पोर्टरफील्ड के हाथों में आ चुकी थी. आयरलैंड ने उनकी कप्तानी में ही 2011 के विश्व कप में इंग्लैंड को हराया था.
आयरलैंड का प्रभावशाली प्रदर्शन अगले विश्व कप और अन्य बड़े टूर्नामेंट में भी जारी रहा. इसकी बदौलत ही आईसीसी ने उसे टेस्ट क्रिकेट टीम का दर्जा भी दिया. आयरलैंड ने 2018 में पहला टेस्ट मैच खेला. आयरिश टीम जब अपने इस पहले टेस्ट मैच में उतरी तो टीम की कप्तानी पोर्टरफील्ड के हाथों में ही थी.
विलियम पोर्टरफील्ड ने भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज से ठीक पहले संन्यास ले लिया है. पोर्टरफील्ड ने 212 इंटरनेशनल मैच खेले और इनमें से 172 में कप्तानी की. पोर्टरफील्ड ने सबसे ज्यादा 148 वनडे मैच खेले. उन्होंने 61 टी20 मैच और 3 टेस्ट मैच भी खेले हैं.
विलियम पोर्टरफील्ड ने 148 वनडे मैच खेलकर 4343 रन बनाए. इनमें 11 शतक शामिल हैं.उन्होंने 61 टी20 मैच में 1079 रन भी बनाए हैं. आयरलैंड टेस्ट फॉर्मेट की सबसे नई टीम है. पोर्टरफील्ड इस कारण सिर्फ 3 टेस्ट मैच ही खेल पाए.












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें