आरक्षण पर राहुल गांधी की टिप्पणी से केंद्रीय मंत्री आठवले नाराज, करेंगे ‘जूते मारो आंदोलन’

खबर शेयर करें -

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान आरक्षण पर दिए गए बयान से केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले नाराज हैं।

जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार (13 सितंबर) को धर्मशाला में कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरक्षण संबंधी बयान के खिलाफ दलित समुदाय और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया देशभर में जूते मारो आंदोलन चलाएगी। दरअसल, अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों से बात करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तभी सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे और फिलहाल भारत में ऐसी कोई स्थिति नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  भव्य शुभारंभ! वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा के नवनिर्मित प्रतिष्ठान रॉयल हवेली का भव्य शुभारंभ कल, मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट एवं महामंत्री संगठन भाजपा अजय कुमार

कोई नहीं छीन सकता आरक्षण- अठावले

बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अठावले ने कहा कि दलितों, अन्य पिछड़ा वर्ग और आदिवासियों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता और अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करेगा तो उससे निपटा जाएगा। इसके अलावा रामदास अठावले ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी ने एक बार फिर देश के सामने कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा उजागर किया है। दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग राहुल गांधी को उनके आरक्षण खत्म करने के बयान के लिए सबक सिखाएंगे। पूज्य बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान के जरिए जो आरक्षण दिया है, वह कभी खत्म नहीं होगा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी की मेहनत रंग लाई शुरू हुआ प्रहलाद कुण्ड के जीर्णोद्वार का कार्य

राहुल के खिलाफ देशव्यापी जूता मारो आंदोलन

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दलित समुदाय और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आरक्षण पर उनकी टिप्पणियों के लिए विपक्षी नेता राहुल गांधी के खिलाफ देशव्यापी जूता मारो आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी पर जूते फेंके जाने चाहिए। राहुल गांधी एक बेकार आदमी हैं। जब भी वे इंग्लैंड या अमेरिका जाते हैं, तो भारत के खिलाफ बात करते हैं। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को आपत्तिजनक बयान न देने की सलाह दी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि यह कैसे संभव है कि देश में लोकतंत्र नहीं है? देश में लोकतंत्र नहीं है तो राहुल गांधी 99 सीटें पाकर विपक्ष के नेता कैसे बन सकते हैं? उन्होंने कहा कि लोगों ने हमें जनादेश दिया है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार सबको आगे लेकर चल रही है।