उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम टी-20 ट्रॉफी के सेमीफइनल में पहुंची, बस एक कदम दूर ट्रॉफी से

खबर शेयर करें -

बढ़ौदा की क्रिकेट टीम को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हराकर उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी के सेमीफइनल में पहुंच गई है।

उत्तराखंड की क्रिकेटर बेटियां आसमान छू रही हैं, टी-20 टीम लगातार दूसरे सीजन में सेमीफाइनल में पहुँच गयी है। उम्मीद है इस बार बेटियां ट्राफी घर लाएंगी। उत्तराखंड की टीम ने बढ़ौदा की टीम को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरे सीजन सेमीफाइनल में पहुँचने की उपलब्धि हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  किस्मत के धोखे से, एक ओवर में छह छक्के तक... जानें कौन हैं प्रियांश आर्य, क्या है गंभीर और जायसवाल के कनेक्शन

15.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल की जीत

उत्तराखंड की टीम की ओर से अमीषा ने 03 और सफीना ने 2 विकेट लिए। वहीं दूसरी ओर क्वार्टर फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली बढ़ौदा की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 81 रन बनाए। जीत के लिए 82 रन का टारगेट लेकर मैदान में उतरी उत्तराखंड की टीम ने 15.1 ओवर में 5 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली। इस मैच में एकता बिष्ट ने नाबाद 22 रन बनाए, जबकि मानसी जोशी ने नाबाद 15 रन की पारी खेली। इसके अलावा, नंदिनी कश्यप ने 16 रन बनाए। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद, उत्तराखंड की टीम लगातार दूसरी बार सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, जमकर गिरे ओले, दिन में छाया घुप अंधेरा