उत्तराखंड : नशे की हालत में शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर पी गया बुजुर्ग, कुछ घंटों बाद ही हो गई मौत

खबर शेयर करें -

पौड़ी जिले के ग्राम जामनखाल निवासी बुजुर्ग ने नशे की हालत में घर में बिसलेरी की बोतल में रखा टॉयलेट क्लीनर पी लिया. कुछ देर बाद बुजुर्ग की तबीयत खराब होने लगी तो घर में मौजूद लोगों को मामले की जानकारी हुई. परिजनों ने तुरंत बुजुर्ग को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन कुछ घंटों बाद ही बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें 👉  फरवरी में मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी, इस तारीख से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी से लौटेगी ठंड

तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह रावत और कोतवाल पौड़ी अमरजीत सिंह ने बताया कि ग्राम जमाला निवासी 67 वर्षीय भगवान सिंह रविवार को रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने पौड़ी आए थे. शादी में उन्होंने शराब पी ली. शादी से घर लौटने के बाद उन्होंने नशे की हालत में घर में बिसलेरी की बोतल में रखा टॉयलेट क्लीनर पी लिया. कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिजनों को मामले की जानकारी हुई.

यह भी पढ़ें 👉  38वां राष्ट्रीय खेल: मंगलवार को उत्तराखंड ने जीते 3 गोल्ड मेडल, उत्तराखंड के खाते में अब तक 85 पदक

परिजनों के अनुसानर, 67 वर्षीय बुजुर्ग भगवान सिंह ने नशे की हालत में शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर पी लिया. तबीयत अत्यधिक खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती करवाया गया. जहां उपचार के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई. कोतवाल पौड़ी अमरजीत सिंह ने बताया कि पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. सोमवार को परिजनों ने बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  प्रीपेड मीटर को लेकर बेहड़ के हंगामे पर पूर्व सी एम हरीश रावत ने कह दी यह बड़ी बात,पढ़िए पूरी खबर

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें