उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानें IMD अपडेट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। आजकल सुबह कोहरे और कड़ाके की ठंड से शुरूआत हो रही है। ​दोपहर में हल्की धूप भी निकल रही है। जिससे मौसम शुष्क बना हुआ है।

पहाड़ी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना

एक दो दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है। तीन और चार जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन मौसम विभाग ने अगले 5 जनवरी से पहाड़ों पर हल्की बरसात और बर्फबारी की संभावना जताई है। ऊंचे इलाकों में मौसम विभाग ने बर्फबारी की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय रूप से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े सुरेंद्र कुमार लोटनी सहित सात सभासदो को उप जिला अधिकारी तुषार सैनी ने पद और गोपीनीयता की शपथ दिलाई

2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय जिलों में बर्फबारी होने की संभावना है। नए साल में उत्तराखंड में कोहरा और कड़ाके की ठंड से स्वागत हुआ है। बीते 31 दिसंबर से पहले बर्फबारी हुई थी, जिससे पर्यटकों को नए साल पर पहाड़ों में बर्फबारी भी मिली। इससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह दिखा। अब नए साल में तीन से चार दिन मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन इस साल की पहली बर्फबारी 5 जनवरी से देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : 16 वर्षीय अनाथ बच्ची की ताई ने जब उसे मिटटी खाते देखा तो चेकअप के लिए अस्पताल ले गई, 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ पुनः सक्रिय होने जा रहा है। जिसका असर पांच जनवरी से दिखना शुरू हो जाएगा। नैनीताल में छह जनवरी को हल्की वर्षा हो सकती है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की संभावना रहेगी। मैदानी इलाके में कोहरा कम हो सकता है। राजधानी देहरादून में आज सुबह की शुरूआत कोहरे से हुई है। सुबह शाम हाड़ कंपाने वाली ठंड हो रही है।

मसूरी में भी मौसम शुष्क बना हुआ है। बर्फबारी न होने से स्थानीय लोग मायूस हैं। देहरादून में कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। कोहरे के कारण अहमदाबाद से देहरादून आ रही इंडिगो की उड़ान आसमान में कई चक्कर लगाने के बाद देरी से एयरपोर्ट पर उतरी। जिसके चलते दो और फ्लाइट के समय में बदलाव करना पड़ा

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर के महापौर बने दीपक बाली ने 40 पार्षदों के साथ ली पद और गोपनीयता की शपथ, बोर्ड की पहली बैठक में ही जनता से दाखिल खारिज समाप्त करने के वायदे को पूरा कर रचा इतिहास

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें