उत्तराखंड : सड़क हादसे के बाद बाइक में अचानक लगी आग, बाइक सवार युवक झुलसा

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दुर्घटनाग्रस्त बाइक में अचानक भीषण आग लग गई. इससे पहले बाइक सवार कुछ समझ पाता वो भी आग की चपेट में आ गया. मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे आग को बुझाया और झुलसे हुए व्यक्ति को 108 की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्यामपुर थाना क्षेत्र के बाहर पीली गांव के बाहर हाईवे पर शनिवार देर शाम पहले एक ट्रक ने कार को टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ने अपने आगे चल रहे बाइक सवार को भी टक्कर मार दी. कार की टक्कर में बाइक काफी दूर तक घसीटती गई और उसमें आग लग गई.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ा हादसा ! एयरक्राफ्ट से कूदे 12 जवानों में से एक जवान का नहीं खुला पैराशूट, 1500 फीट की ऊंचाई से खेत मे गिरे जवान की हुई दर्दनाक मौत

इससे पहले बाइक सवार खुद को बचा पाता वह भी आग की चपेट में आ गया, लेकिन समय रहते राहगीरों ने उसे आग से बाहर निकाल लिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार को चोटें आई हैं और वह थोड़ा झुलस भी गया है. मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने 108 एंबुलेंस बुलाकर तत्काल घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया.

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में 27 सालों का सूखा दूर कर भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर, सशक्त नेतृत्व और चुनावी रणनीति के साथ भाजपा ने दिल्ली में चुनावी किले को किया फतह

थानाध्यक्ष श्यामपुर ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक और कार सवार दोनों ही मौके से निकल गए, लेकिन बताया जा रहा है कि ट्रक यूपी नंबर का था और कार हरिद्वार नंबर की. बाइक सवार की जानकारी लेने के लिए एक पुलिस टीम को जिला चिकित्सालय भेजा गया है, जिसके बाद ही यह पता लग पाएगा कि बाइक सवार आखिर कहां का रहने वाला है और किधर की तरफ जा रहा था.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी : सीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में पहुंचे अपने पैतृक गांव, प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने भी दुल्हन को दिया आशीर्वाद

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें