रामनगर: उप खनिज ढोने वाले वाहन द्वारा कांग्रेसी नेता के वाहन पर टक्कर मारने से नाराज कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर हाईवे में जाम लगा दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिरूमदारा में नदी की ओर से आने वाले उप खनिज के वाहन यातायात को अव्यवस्थित कर रहे हैं, जिस कारण राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उप खनिज के वाहनों की चेकिंग की मांग उठाते हुए जोरदार नारेबाजी की। बाद में पुलिस अधिकारियों की काफी समझाने व उचित कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।
शुक्रवार को क्षेत्र के दर्जनों कांग्रेसी पीरुमदारा चौराहे हाईवे पर एकत्र हो गए। इस दौरान उन्होंने सड़क पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था की उप खनिज ढोने वाले वाहन बेतरतीब चलते हैं। जिसकारण क्षेत्र में धूल ही धूल होती है। जिससे व्यापारियों के साथ ही राहगीरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में एकत्र कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछली रात जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत जब अपनी कार से इस क्षेत्र से निकल रहे थे, तब उप खनिज के डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे कार में काफी नुकसान हुआ। टक्कर मारने के बाद चालक डंपर सहित वहां मौके से फरार हो गया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि इन वाहनों की वजह से आए दिन इस क्षेत्र में दुर्घटनाएं होती रहती है। लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। उन्होंने पुलिस से समस्त वाहनों की चेकिंग किए जाने की मांग उठाई।
चौराहे पर जाम की स्थिति बन जाने पर यातायात काफी हद तक बाधित रहा।
प्रदर्शन में निशांत पपने, दिनेश लोहनी, हरि सती, विनय पडलिया, किशोर लाल, महेंद्र प्रताप, देशबंधु रावत, दिनेश हरबोला, ओम प्रकाश समेत तमाम लोग मौजूद रहे
ताजा खबर
- काशीपुर :ROB निर्माण में सुस्ती और टूटी सर्विस रोड पर लेट लतीफी व बहाने बाजी को लेकर विधायक चीमा ने जताई कड़ी नाराजगी,अधिकारियों और ठेकेदारों को दिए सख्त निर्देश
- रामनगर में कमर्शियल वाहनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, 21 सितंबर से पूरे कुमाऊं में बंद हो सकती है टैक्सी सेवा
- हरदोई: प्रहलाद कुंड पर भक्त प्रहलाद की मूर्ति स्थापना की प्रक्रिया तेज
- व्यापारियों की कसौटी पर खरे उतरे महापौर, दशकों बाद भारी बरसात में जलभराव से मुक्त रहा काशीपुर का मुख्य बाजार
- उत्तराखंड में बाल-बाल बचे गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, भूस्खलन से चंद सेकंड पहले काफिला रुका
- उत्तराखंड में ठिगनापन घटा, लेकिन पौड़ी और चमोली के बच्चों का कद हो रहा छोटा: सर्वेक्षण
- लालकुआं में चोरों का आतंक, 3 दिन में दूसरे मंदिर में चोरी
- चमोली के नंदानगर में बादल फटा, 10 लोग लापता; बचाव टीमें मौके पर रवाना
- देहरादून में कुदरत का कहर: मुख्यमंत्री आवास से डेढ़ किलोमीटर दूर सड़क नदी में समाई
- उत्तराखंड में ‘फिट उत्तराखंड अभियान’ का आगाज, सीएम 18 सितंबर को करेंगे विशेष पोर्टल का लोकार्पण