कांग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष करन माहरा समेत कांग्रेस के 200 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने क्या है मामला

खबर शेयर करें -

देहरादून: राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से पूछताछ के लिए बुलाने के विरोध में कांग्रेसियों ने राजभवन कूच करने पहुंचे। हाथीबड़कला के समीप पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोका।

तत्पश्चात, पुलिस एवं प्रदर्शनकारियों में खूब नोकझोंक और धक्का मुक्की हुई। प्रदर्शन कर रहे प्रदेश अध्य्क्ष करन माहरा समेत कांग्रेस के 200 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। MLA अनुपमा रावत समेत कई कार्यकर्ता इस के चलते जमीन पर लेट गए। जिन्हें पुलिस ने बमुश्किल उठा कर गाड़ी में डाला। पुलिस लाइन ले जाने के पश्चात् उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब के नशे में तीन मजदूरों की आपस में हुई कहासुनी, दो दोस्तो ने अपने तीसरे साथी की लोहे के रॉड से मारकर की हत्या

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से कांग्रेस नेता अध्यक्ष राहुल गांधी को तहकीकात के नाम पर प्रताड़ित करने का इल्जाम लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने और एआईसीसी मुख्यालय दिल्ली को सील किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंककर विरोध व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी : सीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में पहुंचे अपने पैतृक गांव, प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने भी दुल्हन को दिया आशीर्वाद

वक्ताओं ने बताया कि मोदी सरकार हिटलरशाही पर उतर आई है। लोकतंत्र को समाप्त किए जाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। प्रदेश अध्य्क्ष करन मेहरा, खटीमा विद्यायक भुवन कापड़ी, सूर्यकांत धस्माना,दिनेश अग्रवाल, गरिमा दसोनी,लाल चंद शर्मा समेत बड़े आँकड़े में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बोला कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए राहुल गांधी को ईडी के बयानों के बहाने परेशान कर रही है। जो निंदनीय है। नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा इसके विरोध में कांग्रेसी देहरादून में राजभवन का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  बड़ा हादसा ! एयरक्राफ्ट से कूदे 12 जवानों में से एक जवान का नहीं खुला पैराशूट, 1500 फीट की ऊंचाई से खेत मे गिरे जवान की हुई दर्दनाक मौत

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें