कांवड़ लाने हरिद्वार गया था पति, पत्नी ने खिलाया गुल, वापस लौटा तो उड़े होश

खबर शेयर करें -

अलवर में पति को धोखा देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, एक आदमी कांवड़ लेने हरिद्वार गया था। इस बीच रास्ते में उसके पिता का फोन आया। वह दिल्ली में अपने दोस्त के घर पर कांवड़ रखकर वापस घर लौटा तो उसके होश उड़ गए।

उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। साथ ही घर में रखे गहने और पैसे भी ले उड़ी थी।

मामला अलवर के रैणी क्षेत्र का है। यहां का एक आदमी कांवड़ लेने हरिद्वार गया हुआ था। इस बीच उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जैसे ही उसे पत्नी के गायब होने की सूचना मिली तो वह दिल्ली में अपने दोस्त के घर पर कांवड़ रखकर घर लौटा। घर आकर देखा तो पत्नी घर में कांवड़ कार्यक्रम करने के रखे डेढ़ लाख रुपये भी लेकर फरार हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की मौत जबकि एक गंभीर रूप से घायल

विवाहिता का पति अपने दोस्तों के साथ कावड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था। घर में उसके विकलांग पिता, पत्नी और उसका बेटा था। जब युवक घर से निकला तो उसने अपनी पत्नी से पिता का ध्यान रखने के लिए कहा था। पीछे से उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। गांव आने के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रॉपर्टी डीलर ने काशीपुर के दो पत्रकारों पर एक करोड रुपए की ठगी किए जाने का लगाया सनसनीखेज आरोप , तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी

युवक ने बताया कि महिला घर से सोने चांदी के जेवरात व घर में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये भी अपने साथ ले गई। युवक ने पुलिस को बताया कि गांव में कावड़ कार्यक्रम के लिए डेढ़ लाख रुपये इकट्ठे किए थे। उसके बाद युवक ने पैसे अपनी पत्नी को रखने के लिए दे दिए थे। गांव में जब कावड़ लेकर सभी लोग वापस आते तो एक कार्यक्रम होना था। उसके लिए पैसे इकट्ठे किए गए थे। इस घटना की जानकारी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। सोशल मीडिया पर यह पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की मौत जबकि एक गंभीर रूप से घायल

रेणी की डिप्टी एसपी मनीष मीणा मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। डीएसपी ने कहा कि महिला अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई है। अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि इस संबंध में जांच पड़ताल चल रही है। महिला जेवरात और पैसे लेकर घर से फरार हुई है। महिला की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। साथ ही इस संबंध में लोगों से पूछताछ के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है।