काशीपुर में 38 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज ने बाजपुर रोड पर खोली हीरो के शोरूम की दूसरी शाखा, अब एक ही छत के नीचे ग्राहकों को मिल सकेगी सेल और सर्विस की बेहतर सेवाएं

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर।  पिछले 38 वर्षों से काशीपुर के रामनगर रोड पर स्थित हीरो के शोरूम में अपनी सेवाएं दे रहे मेहरोत्रा एंटरप्राइजेज ने  बाजपुर रोड स्थित गौतमी हाइट्स होटल के बराबर में अपनी दूसरी शाखा का भव्य रूप से शुभारंभ कर एक ही छत के नीचे ग्राहकों को सेल और सर्विस की और ज्यादा  बेहतर सुविधाये देने का वायदा किया है।

यहाँ बाजपुर रोड स्थित गौतमी हाइट्स होटल के बराबर में  मेहरोत्रा एंटरप्राइजेज के नए शानदार हीरो शोरूम का भव्य शुभारंभ हुआ। इस शोरूम में ग्राहकों को नई ग्लैमर बाइक के साथ हीरो कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी भी उपलब्ध है। एक ही छत के नीचे ग्राहकों को सेल और सर्विस की सुविधा के साथ-साथ फाइनेंस के लिए 8 अलग-अलग टीमों द्वारा बेहतरीन ऑफर दिए जा रहे हैं। ग्राहकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए शोरूम में वेटिंग रूम की उत्तम व्यवस्था भी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  आज इन राशि वालों को होने वाला है जबरदस्त लाभ, इस वस्तु के दान से मिलेगी सफलता, जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन

इस शोरूम के ऑनर अर्पित मल्होत्रा, जो पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व पूर्व नगर पालिका चेयरमैन स्वर्गीय मुकेश मल्होत्रा के सुपुत्र हैं, अर्पित ने अपने पिता का सपना साकार किया है,मेहरोत्रा एंटरप्राइजेज पिछले 38 वर्षों से काशीपुर की सेवा में अग्रणी रहा है और आज बुलंदियों पर है। अर्पित मल्होत्रा ने कहा, “मेरे पिता हमेशा जनता के हितों के लिए खड़े रहे और सर्व धर्म सम्मान का संदेश दिया। उनके मार्गदर्शन पर चलते हुए मैंने इस मुकाम को हासिल किया है। मुझे गर्व है कि मैं स्वर्गीय मुकेश मल्होत्रा का पुत्र हूं।”
शोरूम के उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे। ग्राहकों और मेहमानों को शानदार ऑफर्स के साथ नए हीरो वाहनों का अनुभव कराया गया। इस मौके पर अर्पित मल्होत्रा ने कहा कि शोरूम का उद्देश्य केवल वाहनों की बिक्री तक सीमित नहीं है, बल्कि काशीपुर की जनता को बेहतरीन सुविधाएं देना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर यहां एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो सहेलियों की जंगल में पत्थरों से मारकर की हत्या

स्वर्गीय मुकेश मल्होत्रा के योगदान को याद करते हुए अर्पित ने कहा कि उनके पिता ने हमेशा जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया और उनकी विरासत को आगे बढ़ाना उनका कर्तव्य है।
इस शोरूम के जरिए न सिर्फ ग्राहकों को नए और एडवांस्ड वाहनों की खरीदारी का मौका मिलेगा, बल्कि सर्विसिंग और फाइनेंस की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। उद्घाटन के मौके पर आए ग्राहकों ने शोरूम की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की।
मेहरोत्रा एंटरप्राइजेज का नया शोरूम न केवल अर्पित मल्होत्रा की मेहनत और उनके पिता के सपने का प्रतीक है, बल्कि काशीपुर की उन्नति की एक नई मिसाल भी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा का जेल में पैर स्लिप होने से पैर में पड़ी रॉड की पिन खिसकी