कॉर्बेट आने वाले हो जाएं तैयार, महिला ड्राइवर कराएंगी वन्यजीवों का दीदार

खबर शेयर करें -

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जल्द महिलाएं जिप्सी चालक के रूप में नजर आएंगी. जिसके लिए कॉर्बेट प्रशासन ने 25 महिला चालकों को ट्रेनिंग के लिए देहरादून भेजा है. बता दें कि विश्व वानिकी दिवस पर मुख्यमंत्री ने कॉर्बेट में 50 महिला जिप्सी चालक की भर्ती की घोषणा की थी. उसी क्रम में कॉर्बेट प्रशासन ने पिछले माह से जिप्सी चालकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी. जिनमें 45 महिलाओं ने आवेदन किए थे.

30 अगस्त को कॉर्बेट प्रशासन ने प्रशिक्षण के लिए पहले दौर में 25 महिला जिप्सी चालकों को देहरादून भेजा है. 21 दिनों की ट्रेनिंग पर महिला ड्राइवर जिप्सी चलाने के साथ-साथ जंगल सफारी के गुर भी सीखेंगी.

यह भी पढ़ें 👉  नेशनल गेम्स: पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में टीम उत्तराखंड, सेमीफाइनल में 3-2 से दिल्ली को हराया

दरअसल, राज्य सरकार ने महिलाओं को ‘नेचर गाइड’ बनाने का देश में पहला प्रयोग किया है. जिसके माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं. कॉर्बेट के निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरूआत है. भविष्य में इन्हें ‘नेचर गाइड’ का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कॉर्बेट में अगले पर्यटन सत्र के लिए 50 अतिरिक्त जिप्सियों का पंजीकरण किया गया है, जिनका संचालन महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा. कॉर्बेट प्रशासन देहरादून में सरकारी ड्राइविंग प्रशिक्षण दिलाएगा. ड्राइविंग का अनुभव प्रमाण पत्र मिलने के बाद कॉर्बेट प्रशासन द्वारा वीर चंद्र गढ़वाली योजना के तहत ऋण में जिप्सी दिलाने में मदद की जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  शपथ से पहले ही अपना वादा पूरा करते हुए मेयर दीपक बाली ने जीता जनता का दिल,बोर्ड की पहली बैठक में ही दाखिल-खारिज शुल्क हो जाएगा समाप्त

दरअसल, महिलाओं के स्वरोजगार को लेकर राज्य सरकार तमाम योजनाएं चला रही है, जिसके जरिए महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश पर कॉर्बेट नेशनल पार्क में महिलाओं को सफारी कराने के लिए ड्राइविंग के लिए ट्रेनिंग देने की शुरुआत की जा रही है.

इसके अलावा गाइड के रूप में भी महिलाएं ही पर्यटकों को गाइड करती नजर आएंगी. इस कार्यक्रम के जरिए प्रदेश में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल की जा रही है, दरअसल इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया था, जिसमें वन मंत्री हरक सिंह रावत ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया.

यह भी पढ़ें 👉  डकैती, लूट ,चोरी ,हत्या के प्रयास और गैंगस्टर के मुकदमो में वांटेड चल रहे शातिर अपराधी फुरकान को पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

प्रदेश में कॉर्बेट नेशनल पार्क में अब सफारी कराने के लिए महिलाओं को ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके लिए 31 अगस्त से 21 दिन की ट्रेनिंग शुरू की जाएगी. ये महिलाएं न केवल कॉर्बेट नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटको को सफारी कराएंगी, बल्कि गाइड के रूप में भी महिलाएं पर्यटकों को जानकारी देती हुई नजर आएंगी.