क्रिकेट जगत ने साइमंड्स के रूप में बड़े क्रिकेटर को खो दिया है, सड़क हादसे में मौत
मेलबॉर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का 46 वर्ष की आयु में निधन हो गया. शनिवार देर रात एख सड़क हादसे में उनकी जान चली गई. जानकारी के मुताबिक एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार रात टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. उन्हें बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे. पुलिस ने बताया कि हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं. यह उनके परिवार के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों के लिए दुखद खबर है. दुनियाभर में उनके प्रशंसक रहे हैं. दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सदस्य रह चुके थे.
क्रिकेट जगत में एक बार फिर शोक की लहर छा गई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की एक कार दुर्घटना में मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 10.30 बजे ऑस्ट्रेलिया के टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हुई. क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि शहर से करीब 50 किलोमीटर वेस्ट में हर्वे रेंज में तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई. इस कार में एंड्रयू साइमंड्स सवार थे.
एंड्रयू साइमंड्स को 2003 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने के लिए हमेशा याद किया जाएगा. मैदान में अपनी शानदार फील्डिंग की बदौलत उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में की जाती है. उनकी तुलना रिकी पॉन्टिंग और माइकल क्लार्क सरीखे दिग्गज क्रिकेटरों के साथ होती है. एंड्रयू साइमंड्स की 2008 में भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ झड़प हो गई थी. इस घटना के बाद साइमंड्स भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासे चर्चित रहे. साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के लिए 198 वनडे खेले और उस टीम के अहम सदस्य थे. उनकी अगुआई में टीम ने 2003 और 2007 में लगातार दो बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया.












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें