खटीमा / दिनेश हत्याकांड का खुलासा : अवैध संबंध बनी हत्या की वजह…दोस्त ही निकला हत्यारा

खबर शेयर करें -

खटीमा थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हत्यारा मृतक का बचपन का दोस्त है. आरोपी से घटना में इस्तेमाल 12 बोर का तमंचा भी बरामद किया है. आरोपी को खटीमा पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खटीमा थाना क्षेत्र के बिरिया मझोला में 30 जुलाई की सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था. युवक के सिर से खून निकल रहा था. सीने में गोली मारी गई थी. घटना को देखते हुए तत्काल डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को घटना स्थल भेजा गया. मौके पर टीम को एक टोपी बरामद हुई. जिसके बाद मृतक की शिनाख्त दिनेश चंद्र के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें 👉  जाम की बीमारी से जूझते काशीपुर में 'कोढ़ में खाज' बने ई-रिक्शा ! न रूट तय, न किराया फिक्स, बेलगाम ई-रिक्शाओं ने बिगाड़ दिया शहर का सारा सिस्टम

वहीं, मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि दिनेश चंद्र कुछ दिन पहले ही हिसार (हरियाणा) से घर आया था. वह वहां फैक्ट्री में काम करता था. 29 जुलाई की शाम लगभग 8 बजे दोस्त के साथ जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन रातभर घर नहीं लौटा. खोजबीन के दौरान सुबह उसकी मौत की खबर मिली. मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  आजादी के 75 साल बाद भी नहीं हुआ यहां पंचायत चुनाव, सिक्के की चोट पर तय होती है गांव की सरकार!

एसएसपी ने बताया कि, पुलिस ने टोपी के आधार पर मृतक के दोस्त वीरेंद्र सिंह परिहार को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो वीरेंद्र ने हत्या की बात कबूली. आरोपी वीरेंद्र ने बताया की 29 जुलाई की रात दोनों ने बिरिया मझोला में बैठकर खूब शराब पी. पूछताछ में ये भी सामने आया कि, मृतक दिनेश का आरोपी वीरेंद्र की भाभी के साथ अवैध संबंध थे. उस दौरान भी वीरेंद्र ने दिनेश से उसकी भाभी से दूर रहने के लिए कहा. इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. आवेश में आकर आरोपी वीरेंद्र ने तमंचे से दिनेश से सीने पर गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें 👉  अध्यक्ष की गैरहाजिरी में भी चला बोर्ड का खेल, और पास कर दिया अहम प्रस्ताव

वहीं, घटना के 48 घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र सिंह परिहार को बिरिया मझोला में घर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने हत्यारे को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है.