चक्रव्यूह में फसी प्रेम की नैया को सारथी बनकर पार लगाने का प्रयास कर रहे मोहन, लाल कुआं के चुनावी दंगल में विधायक की प्रतिष्ठा भी लगी दाव पर

खबर शेयर करें -

 


राजू अनेजा, लाल कुआं। जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे चुनावी रण में कूदे प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज होती जा रही है इधर लाल कुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद की बात की जाए तो निर्दलीयों के चुनावी रण में आने से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है भारतीय जनता पार्टी से चुनावी समर में उतरे नगर के प्रमुख समाजसेवी प्रेमनाथ पंडित जिनको पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सहयोग तो मिल ही रहा है वहीं क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट भी भाजपा प्रत्याशी प्रेम के सारथी बनकर चुनावी रण में डटे हुए हैं।विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट भाजपा की जीत की राह आसान करने के लिए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त ऊर्जा का संचार कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने लालकुआं में पूरी तरह से डेरा डाल दिया है और वह हर हाल में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान कर रहे हैं साथ ही नगर वासियों एवं मतदाताओं से भी भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील कर रहे। अब देखना यह होगा कि विधायक के रूप में मिले सारथी से भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित को कितना फायदा मिलता है ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के किए ट्रांसफर, इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर-उधर

क्रमश:

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : 16 वर्षीय अनाथ बच्ची की ताई ने जब उसे मिटटी खाते देखा तो चेकअप के लिए अस्पताल ले गई, 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी